बीबीएन नैटवर्क पंजाब, बरनाला ब्यूरो, 28 दिसंबर
वीरवार को तपा मंडी के गीता भवन में एक प्रभावशाली साहित्यिक कार्यक्रम के दौरान नावलकार यादविंदर सिंह भुल्लर की 6वीं पुस्तक मनहु कुसुधा कालिया के रिलीज होने के बाद जिले के विभिन्न संगठनों व पंजाब महाकवड़ संघ पंजाब के अध्यक्ष तरलोचन बांसल ने यादविंदर सिंह भुल्लर को 11 हजार रुपये की नकद राशि व सम्मान चिन्ह भेंट कर विशेष सम्मान दिया। इस मौके महाकवड़ संघ, पंजाब प्रदेश अग्रवाल सम्मालेन, नगर कौंसिल के पार्षद, व्यापार मंडल तपा, समूह शैलर मालिक तपा, श्री गुरूद्वारा कमेटी तपा, भारत अंबेडकर कमीशन तपा के अलावा अकाली-भाजपा, बसपा, आम आदमी पार्टी सहित कांग्रेसी नेताओं व वर्करों ने इस साहित्यिक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए बहुमुखी लेखक व पत्रकार यादविंदर सिंह भुल्लर को उनकी पुस्तक के लिए बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस साहित्यिक समारोह की अध्यक्षता नगर कौंसिल तपा के पूर्व अध्यक्ष, पंजाब प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन व महाकवड़ संघ पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष व लेखक तरलोचन बांसल व लेखक मारकंडा सहित काफी समय से पत्रकारिता में सेवाएं दे रहे मोहित सिंगला ने की।
इस मौके पर संबोधित करते हुए मारकंडा ने कहा कि तपा मंडी की इस धरती ने जहां वरिष्ठ पत्रकारों को जन्म दिया है, वहीं इस धरती से कई साहित्यकारों ने भी साहित्यिक क्षेत्र में अच्छी प्रगति की है। उन्होंने मंच से भारत साहित्य अकादमी के सदस्य व बहुमुखी प्रतिभा के धनी लेखक बूटा सिंह चौहान का जिक्र करते हुए इस उपन्यास में लेखक यादविंदर सिंह भुल्लर को डेरावाद के खिलाफ खुलकर इस नावल में ठेठ शब्दों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। वरिष्ठ पत्रकार मोहित सिंगला ने लेखक की छठी पुस्तक व इस साहित्यिक क्षेत्र के पहले उपन्यास 'मनहु कुसुधा कालिया' पर उनके पारिवारिक जीवन पर एक नजर डालते हुए एक मजदूर से एक स्थापित पत्रकार व बहुआयामी लेखक बनने तक की उनकी यात्रा की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए सिटी वेलफेयर सोसायटी तपा के अध्यक्ष व आरटीआई कार्यकर्ता सतपाल गोयल ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देना चाहिए व अपनी युवा पीढ़ी को किताबों से जोड़ना चाहिए। घर पर पढ़ी जाने वाली स्कूली किताबों के अलावा बच्चों को ऐतिहासिक व अन्य विषयों से जुड़ी किताबें भी पढ़ाई जानी चाहिए ताकि वे अपनी मातृभाषा पंजाबी से जुड़े रहें। उन्होंने लेखक यादविंदर सिंह भुल्लर की तारीफ करते हुए कहा कि वह जहां हर दिन पत्रकारिता के लिए समर्पित हैं, वहीं साहित्य भी लिखते हैं और हर दिन नई किताबें लिखते हैं। सभी वक्ताओं ने इस पुस्तक की खोज करते हुए कहा कि ऐसे निडर लेखक बहुत कम होते हैं, जो यादविंदर भुल्लर की तरह पाखंडी साधुओं की परतें खोलते हैं व पाखंडी साधुओं की करतूतों को उजागर करते हैं।
नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान तरलोचन बांसल ने कहा कि जिस तरह यादविंदर भुल्लर पत्रकारिता के क्षेत्र में निडर हैं, उसी तरह इस किताब में भी बेबाकी से अपनी कलम चलाते हुए पाखंड व पाखंड का सहारा लेने वाले चतुर खेमों के महंतों को उजागर किया गया है। राजनीति खोलिया ने यह किताब डेरावाद के खिलाफ लिखी है। जिन्हें पंजाबी पाठक बहुत सम्मान दे रहे हैं। इस माैके पर महाकवड़ संघ, अग्रवाल समिट पंजाब, समूह राइस मिलर्स तपा मंडी, व्यापार मंडल तपा मंडी, समूह पत्रकार भाईचारा व सिटी वेलफेयर सोसायटी ने विशेष तौर पर लेखक को 11 हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया। अंत में व्यापार मंडल तपा मंडी के अध्यक्ष दीपक बांसल ने सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में रमेश सिंगला, राकेश भैणी, बब्बू तनेजा, भूषण घडेला, अवतार मेहता, प्रवीण गर्ग, चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक बंसल, सिटी वेलफेयर से सतपाल गोयल, संदीप विक्की, काला बसतीवाला, क्लॉथिंग एसोसिएशन से तेलू राम, किराना एसोसिएशन से एसोसिएशन से मोहनलाल गोगा, प्रवीण कुमार, दीपू भैणी, पेस्टीसाइड एसोसिएशन से सुशील कुमार लवली, आम आदमी पार्टी से पार्षद हरदीप पोपेल, पार्षद धर्मपाल शर्मा, पार्षद विनोद कुमार काला, काला चट्ठा, सोनू मल्ली, प्रीतम सिंह, गुरदीप चट्ठा, जरनैल सिंह जैला , विजय कुमार पूर्व पार्षद, नरेश कुमार, बिंदर कुमार ताजोवाला, रविंदर कुमार नेओला, एडवोकेट मनीष बहावलपुरिया, बेअंत सिंह मंगत अध्यक्ष गुरुद्वारा सिंह सभा, काका सिंह, दलवारा सिंह, राहुल भागनवाला, शांति मास्टर, दर्शी ढोला आदि उपस्थित थे।