जर्नलिस्ट सोनू उप्पल, बीबीएन नेटवर्क पंजाब, बरनाला ब्यूरो, 15 जनवरी
श्री राम मंदिर अयोध्या से पहले बरनाला जिला के कस्बा धनौला में बीती वीरवार रात हिंदुओं की आस्था का केंद्र और मनोकामना पूर्ण करने वाला ऐतिहासिक 361 वर्ष पुराने प्रसिद्ध श्री हनुमान मंदिर बरने वाला में श्री हनुमान जी की मूर्ति पर सजे सोने-चांदी के आभूषण व गोलक से नगदी चोरी की गई तो वही श्री हनुमान जी की प्रतिमा का निरादर किया गया। जिसको लेकर हिंदू संगठनों और श्री राम भक्तों और हनुमान भक्तों में अब रोज दिखाई दे रहा है क्योंकि अब तक अपराधियों का कोई भी पता नहीं चला है और ना ही चोरी की घटना का पूरा मामला सामने आ रहा है। इस मामले में अब तक ना तो मंदिर के पुजारी और ना ही पुलिस कोई भी बात सच बता रही है। बता दें कि श्री हनुमान जी की मूर्ति पर सजा मुकुट, 25 किलो चांदी के कई छतर, दो चांदी के कड़े, चांदी की गदा, चांदी के खरम, चांदी की रथ की मूर्ति व आठ तोले सोने के आभूषण जिनमें सोने की चार आंखें, सोने का तिलक व मंदिर के गोलक नकदी चोरी हो गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठन आए आगे, संघर्ष का ऐलान
श्री हनुमान मंदिर धनौला में चोरी और बेअदबी की घटना के बाद हर किसी राम भक्त में रोष पाया जा रहा है, तो वही इस घटना का सच सामने लाने और इंसाफ की मांग को लेकर अब हिंदू संगठन भी आगे आ रहे हैं। जहां बजरंग दल के प्रांत के सह संयोजक नीलमणि समाधियां, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के मुख्य सेवादार और अर्चित पुरोहित प्रमुख पंजाब आचार्य श्रीनिवास जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष यशपाल शर्मा जी और धनौला की रामलीला कमेटी के सदस्यों ने धनौला के 361 वर्ष पुराने श्री हनुमान मंदिर में जो चोरी की घटना हुई है। उसकी कड़े शब्दों में निंदा की और उसको बेअदबी मानते हुए प्रशासन से जल्दी ही चोरों को पकड़ने और भगवान के मंदिर मैं जुते पहन कर लुटपाट करने वालो को सख्त सजा देने की मांग की और चेतावनी के तौर पर कहा की अगर प्रशासन ने जल्दी कोई कारवाई नही की तो विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल अपने स्तर पर संघर्ष करेगा और समस्त सनातनी समाज को लेकर सड़को पर उतरेगा बजरंग दल के सदस्यों ने मंदिर के महंत राजमाता और मंगलदास जी से भेंट की और जो हमारे आस्था के केंद्र हमारे आराध्य हनुमान जी के मंदिर में जो चोरी हुई है उसके बारे में दुखद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों और राम भक्तों में इस घटना को लेकर काफी रोग पाया जा रहा है और अब सब्र का बांध टूट रहा है उन्होंने कहा कि अगर इस चोरी की घटना का सच जल्द सामने ना आया तो वह मामला तूल पकड़ सकता है और एक धार्मिक मामला बनकर बड़ा बन सकता है। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर अयोध्या से पहले हिंदुओं के मंदिरों में चोरी और बेअदबी भी की घटना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी एक तरफ श्री राम भक्त अयोध्या मंदिर को लेकर तैयारी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ मंदिर की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कुल नौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज होगी चेंक
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह ने बताया कि मंदिर के प्रांगण में लगे कुल नौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने पर पता चला कि दो चोर पीछे की तरफ से दीवार से मंदिर में दाखिल हुए व मंदिर का मुख्य गेट तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घटना से 361 साल पुराने श्री हनुमान मंदिर बरने वाला को बनाया निशाना, सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो चोर, जांच जारी बरने वाला मंदिर में चोरी से पहले सजी श्री बालाजी की मूर्ति फाइल फोटो पहले शाम करीब छह बजे मंदिर में माथा टेकने के बहाने मंदिर की रेकी की थी। मंदिर के पीछे मोटरसाइकिल के टायरों के निशान भी दिखे। सब इंस्पेक्टर लखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने चारी के केस में जांच शुरू कर दी है। जल्द चोर गिरफ्त में होंगे।
Comments 1