जर्नलिस्ट इंजि, सोनू उप्पल, बीबीएन नैटवर्क पंजाब, बरनाला ब्यूरों, 06 अप्रैल
श्री कृष्णा पंचायती मंदिर बरनाला में भारतीय सनातन धर्म महावीर दल की तरफ से एक अहम मीटिंग दिन शुक्रवार रात 8 बजे की गई। जिसकी अध्यकक्षता दल के प्रधान राज कुमार राजी में की गई। जहां इस बैठक में दल के पदाधिकारी वाइस प्रधान राकेश कुमार, सुशील कुमार शीली, जरनल सेक्रेटरी सुरिंदर कुमार बंटी, ज्वाइंट सेक्रेटरी जतिंदर कुमार, खजाना मंत्री सुरेश कुमार, ज्वाइंट खजाना मंत्री यशपाल मिठ्ठी एवं सदस्य सोनू कुभड़वालियां, हिमांशु, राकेश कुमार, राजेश कुमार, मोहित सिंगला, कार्तिक, पीआरओ सोनू उप्पल आदि उपस्थित हुए। जिसमें शनिवार को जत्था रवाना करने का प्रस्ताव पास करते हुए आज माता ज्वाला जी से पवित्र ज्योति लाने के लिए जत्था रवाना किया गया।
इस जत्था में दल के प्रधान राज कुमार राजी, सुशील कुमार शीली, जरनल सेक्रेटरी सुरिंदर कुमार बंटी, ज्वाइंट सेक्रेटरी जतिंदर कुमार, ज्वाइंट खजाना मंत्री यशपाल मिठ्ठी, मोहित सिंगला, कार्तिक कुमार शामिल है। कल दिन रविवार शाम 6 बजे माता जी की पवित्र ज्योति शोभा यात्रा के साथ 22 एकड़ से सदर बाजार, हंडिआया बाजार में से होते हुए मंदिर में संपूर्ण की जाएगी। इस दौरान सदर बाजार शास्त्री मार्केट सोनू कुभंडवालियां की दुकान में शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा व चाय समोसा का लंगर लगाया जाएगा। इसके बाद मंगलवार को माता जी की पवित्र ज्योति घरों में स्थापित करने के लिए क्षाशी के रुप में दी जाएगी व मंगलवार को पहला नवरात्र शुरु किया जाएगा। मंदिर में सुबह व शाम को आरती की जाएगी। आरती में यज्ञमान बनने के लिए दल के सदस्य व मंदिर के पुजारी को नोट करवा सकते है।