जर्नलिस्ट इंजि, सोनू उप्पल, बीबीएन नैटवर्क पंजाब, बरनाला ब्यूरों, 06 अप्रैल
मंदिर बाबा गीटी वाला श्री रामलीला ग्राउंड नजदीक बरनाला में श्री राम नवमीं उत्सव कमेटी बरनाला की तरफ से एक विशेष मीटिंग दिन शुक्रवार रात 8 बजे मंदिर के प्रागण में प्रोजेक्ट चेयरमैन विनोद कुमार जी की गई। जहां इस बैठक में कमेटी के सददस्य रजत बांसल लकी, हेमंत राजू, पप्पु, पंडित सुरेश जी, बीरबल दास, इंजिनियर कंवल जिंदल, चांद बांसल, अंशु, नीतिश जिंदल, हेमराज, सोनू, काला, चौधरी, प्रवीन ऋषि, केवल काला, राकेश कुमार, सोनू, राजेश भुटानी, जीवन कुमार, राजिंदर गार्गी, राकेश नौन्नी, पीआरओ सोनू उप्पल आदि उपस्थित हुए। जिसमें 16 अप्रैल दिन मंगलवार सुबह 10 बजे श्री रामायण जी के पाठ के शुभारंभ के साथ शाम 4 बजे विशाल शोभा मंदिर से केसी रोड, पक्का कॉलेज रोड, सदर बाजार से मंदिर तक धूमधाम व श्रद्धा के साथ निकालने का फैसला किया गया, तो वहीं रविवार को समूह धार्मिक संस्थाओं की बैठक का ऐलान किया गया। इसके साथ ही रविवार 14 अप्रैल को सुबह 5 बजे गीता भवन से प्रभातफेरी सदर बाजार, हंडिआया बाजार में से होते हुए मंदिर में संपूर्ण करने का फैसला लिया गया। इसके बाद मंगलवार 9 अप्रैल को पहला नवरात्र शुरु किया जाएगा। मंदिर में सुबह व शाम को आरती की जाएगी। आरती में यज्ञमान बनने के लिए दल के सदस्य व मंदिर के पुजारी को नोट करवा सकते है।