बीबीएन नेटवर्क पंजाब, संगरूर ब्यूरो, 7 मई
आज के समय में लड़कीयां हर क्षेत्र में आदमी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बहुत आगे बढ़ रही है। हमें बड़ा गर्व होता है ।जब हमारी बहन या फिर बेटी आज के समय में अपने माता-पिता और परिवार का नाम ऊंचाइयों तक पहुंच रही है ।ऐसे ही आज भारतीय अंबेडकर मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दर्शन कांगड़ा जी ने नई दिल्ली से शालिनी को, भारत के दिल्ली स्टेट का राज्य प्रधान बनाया गया। शालिनी ने प्रधान बनने पर भारतीय अंबेडकर मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दर्शन कांगड़ा जी और एस सी कमिश्नर मेंबर श्रीमती पूनम कांगड़ा जी को विश्वास दिलाया है। कि आप जी ने जो मुझे यह जिम्मेदारी दी है ।मैं इसे बहुत ही इमानदारी के साथ निभाऊंगी ।और अपने इस संगठन के लिए दिन रात एक करके और भी मजबूत करेगी और सदा ही आप जी की आज्ञा अनुसार ही चलूंगी। जैसे ही यह खबर बाहर आई तो शालिनी जी और परिवार में खुशी की लहर उठ गई। इस खुशी के पल पर शालिनी जी और परिवार को फोन के माध्यम से बधाई देने वालों का तांता लग गया । ऐसे ही भारतीय अंबेडकर मिशन के प्रेस सचिव राजपुरा जिला पटियाला से राजेश कुमार निवासी लोहसिंबली जिला पटियाला पंजाब, अम्बाला शहर गुरु की रहमत संस्था की प्रधान श्रीमती बिम्पी रेखी, और समाज सेवक सामाजिक कार्यकर्ता प्रशासनिक व राजनीतिक लोगों ने भी फोन के माध्यम से शालिनी जी को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।