बीबीएन नेटवर्क पंजाब, बरनाला ब्यूरो, 09 मई
बदलाव के नाम पर धोखा देने वालों को लोग गांवों में से भगाने लग गए हैं। इन शब्दों का प्रगटावा लोक सभा हलका संगरूर से कांग्रेसी उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैहरा ने महेश नगर बरनाला में यूथ कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रोहित बांसल की तरफ से रखे चुनावी जलसे को संबोधन करते किया। उन्होंने कहा कि मीत हेयर पंजाब का सब से निकम्मा मंत्री साबित हुआ है, जिस के पास पांच- पांच विभाग होने के बावजूद भी हलका बरनाला का एक भी काम नहीं करवा सका। वह अपने कार्यकाल के कोई भी पांच काम आज गांवों में जाकर नहीं गिना सकता, जब कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के विकास के नाम पर विधान सभा में वोटें ली थीं। अब पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी को वोटें डाल कर अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि मीत हेयर के पास से सभी विभाग छीन लिए है, अब उस के पास सिर्फ एक ही विभाग बाकी बचा है। लोक सभा के चुनाव में हारने के बाद वह भी नहीं बचना। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश को धर्म और जाति के नाम पर बांट दिया है। यदि हमारे देश को बचाना है तो भाजपा को सत्ता से बाहर करना बहुत जरूरी है। स. खैहरा ने समूह वोटरों से अपील की कि इस बार हमें वोटें डाल कर जिताए। इस मौके जसमेल सिंह डेयरीवाला, पूर्व चेयरमैन परमजीत सिंह मान, नरिन्दर शर्मा, रामपाल सिंगला ने भी जलसा को संबोधन किया। इस मौके काला ढिल्लों जिलाध्यक्ष, मक्खन शर्मा, गुरजीत रामणवासिया, महेश लोटा, बलदेव भुच्चर, अरुणप्रताप सिंह ढिल्लों, नरेन्द्र बांसल, राघव सोनी आदि उपस्थित थे।