बीबीएन नैटवर्क पंजाब, बरनाला ब्यूरो, सोनू उप्पल, 18 नवंबर
स्थानीय बस स्टैंड बरनाला समक्ष एक निजी ढाबा पर सुबह का नाश्ता की तैयारी दौरान ढाबा पर एकदम से कुकर फट गया, जिसका धमाका इतना तेज था कि आस पास के दुकानदार व राहगीर डर गए। इस हादसे में दुकान का भारी नुकसान हुआ व दुकान में काम करने वाले तीन नौजवान गंभीर घायल हो गए। जिनको सिविल अस्पताल बरनाला की एमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां हालत नाजुक बनी हुई है व इलाज के लिए रैंफर किया गया है।
…………घटना की जानकारी अनुसार बस स्टैंड बरनाला समक्ष फ्रैडर्ज ढाबा पर आज सुबह धमाका हुआ व कुकर फट गया। जिसमें गंभीर घायल की पहचान प्रवासी राम ब्रिज, मुरारी, पुशमिंदर व बम बम आदि के नाम से हुई है। जोकि प्रवासी मजदूर है व ढाबा पर काम करते है। जिनका इलाज चल रहा है व हालत नाजुक बनी हुई है।