ADVERTISEMENT
अभी एक घर में चल रही है करवाई करीब 11 लोगो की टीम आई
नानके घर में आया हुआ था एक नशा तस्कर, मां के सिर लगाया कलंक
एस टी एफ टीम बठिंडा ने 270 ग्राम हेरोइन की बारामद
मनीष कुमार बावा, बीबीएन नेटवर्क पंजाब, फिरोजपुर ब्यूरो 20 नवंबर
पंजाब में नशा खत्म करने के लिए लगातार एसटीएफ की टीमें कार्रवाई कर रही है। वहीं आज गुप्ता सूचना मिलने पर एस टी एफ बठिंडा की टीम ने फिरोजपुर शहर की नशा तस्करी को लेकर बदनाम बस्ती आवा बस्ती नशा तस्करी के शक के आधार पर एक घर से एक नौजवान को ग्रिफ्तार कर उससे 270 ग्राम हेरोइन की बरामद की गई है। घटना की जानकारी अनुसार नशा तस्कर का पूरा नाम संजू उर्फ जीत बताया जा रहा है जिससे बरामद हुई है। यह अपने नानके घर में पिछले दो साल से रह रहा था, वहीं एस टी एफ आधिकारी ने कहा की मामला दर्ज कर लिया गया है आगे जांच की जा रही है
।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT